news-details

CG : बारिश के बीच गिरी मकान की दीवाल, 3 वर्षीय बच्ची की मौत

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में बारिश के कारण दीवाल गिरने से एक बच्ची की दबकर मौत हो गई। बताया गया कि बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार गिरने से सो रही 3 वर्षीय मासूम बालिका की मलबे में दबकर मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करवां के कोड़ाकूपारा निवासी 3 वर्षीय बालिका अर्चना कोड़ाकू अपने पिता प्रेमसाय व मां के साथ सोमवार की रात सोई थी। इसी बीच अलसुबह करीब 3-4 बजे के बीच कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई।

इससे बालिका की दीवार के मलबे में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना में परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोट आई। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम पश्चात बालिका शव मंगलवार को उनके परिजन को सौंप दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें