news-details

बसना : बस से गिरा परिचालक, चक्के में दबने से हाथ कटकर शरीर से हुआ अलग

बसना से बिलाईगढ रोड़ पर ग्राम पथरला के पास बस से गिरने से परिचालक का हाथ चक्के में दब गया, जिससे उसका हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया। मामले में बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक ब्रेक लगाने के आरोप में बसना थाने में मामला दर्ज किया गया है।

महेन्द्र कुमार संत आत्मज मिठाईलाल संत, उम्र-35 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी, मरवाही, जिला-गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही (छग) सिंग बस सर्विस बिलासपुर के बस कमांक- CG 10 G 5125 में बस परिचालक का कार्य करता था।

05 अगस्त को उक्त बस फैजाबाद से बसना जा रही थी, बस स्थान बसना पहुंचने के 15 किलोमीटर पहले समय सुबह करीब 10:30 बजे महेंद्र बस के दरवाजे के पास परिचालक सीट में बैठा था, बस का चालक बस को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लापरवाही पूर्वक तेज गति से ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण बस में बैठा हुआ महेन्द्र झटका खाकर बस के नीचे गिर गया, जिससे महेन्द्र का बायां हाथ बस के अगले चक्के के नीचे आ गया, जिससे महेन्द्र का बायां हाथ शरीर से अलग हो गया (कट गया)।

दुर्घटना के बाद महेन्द्र को बसना के अस्पताल में ले जाकर प्रारंभिक उपचार कराया गया, बाद में उसी दिन महेन्द्र को एम्बूलेंस से मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ उसका ईलाज 5 अगस्त से 12 अगस्त तक चला। ईलाज के कारण महेन्द्र के द्वारा उक्त शिकायत करने में विलंब हुआ।

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 125(b)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें