सरायपाली : संकुल केंद्र बहेरापाली की अनूठी पहल
सरायपाली विकासखंड मुख्यालय के दूरस्थ संकुल केंद्र बहेरापाली के शिक्षकों ने अनूठी पहल करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड के अंतर्गत सर्व प्रथम संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी रहे एवं अध्यक्षता विकासखंड स्रोत केंद्र सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल ने की। प्रतिवेदन वाचन संकुल प्राचार्य डोमलाल पालेश्वर ने किया।
अतिथि द्वय पटेल सर एवं मांझी सर ने संकुल केंद्र बहेरापाली के इस कदम की जम कर तारीफ की एवं लगातार सहयोग विकासखंड कार्यालय से करने की बात कही। ज्ञात हो की संकुल केंद्र बहेरापाली के 7 प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा 5वीं के 47 बच्चे इस कार्यक्रम में लाभान्वित होंगे। इस कोचिंग सेंटर में संकुल केंद्र के अनुभवी शिक्षकों का सतत सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में संकुल समन्वयक गण घनश्याम दास, अरुण विशाल, राजेश पटेल, देवानंद नायक एवं संकुल केंद्र बहेरापाली के शिक्षक गण सोनूराम चंद्रवंशी, नेमीचंद भोई, शनीराम सिदार, रीता नाग, पद्मा पटेल, गजेंद्र सिंह,अंजना भोई,प्रदीप पटेल, फागुलाल सिदार,पंकजनी सेठ,जागृति प्रधान, जयंती गढ़तिया,रमेश पैकरा,गिरधारी भोई,राजकुमार पोर्ते,नोहरसिंह बुडेक,बाघ सर एवं अमर पटेल उपस्थित रहे।आभार प्रदर्शन नेमीचंद भोई ने किया।