सरायपाली : विकासखंड के प्राचार्यों की आवश्यक बैठक मनरेगा हाल में रखी गई
विकासखंड सरायपाली के शासकीय,अशासकीय और अनुदान प्राप्त सभी प्राचार्यों की आवश्यक बैठक मनरेगा हाल सरायपाली में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल की उपस्थिति में आयोजित की गई।
उक्त बैठक में विद्यार्थियों के अपार आईडी बनाने के संबंध में बीआरसी सतीश स्वरूप पटेल ने विस्तार से जानकारी दी प्रथम चरण में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों का अपार आईडी बनाना है
इसके लिए विद्यार्थियों से कंसर्न फॉर्म लेकर बच्चों के आधार कार्ड के आधार पर आधार आईडी जनरेट करने का कार्य स्कूल स्तर पर 5 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा एवं इस 15 अक्टूबर तक पात्र बच्चों का पूर्ण किया जाना है उसके बाद जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं है या आधार में किसी प्रकार की त्रुटि है उसका अलग से कैंप लगाकर आधार कार्ड संशोधन का कार्य किया जाएगा एवं सत प्रतिशत बच्चों को अपार आईडी बनकर दिया जाना है इसके लिए पालक की सहमति अनिवार्य है आगे जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिन बच्चों का कोई भी दस्तावेज नहीं है उनका ग्राम सभा प्रस्ताव में अनुमोदन पश्चात जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को समझाया गया
ग्रामवार उल्लास केंद्र का संचालन,असफल छात्रवृत्ति पर चर्चा,परख परीक्षा आयोजित होने के पूर्व विद्यालय स्तर पर मॉडल परीक्षा का आयोजन कर बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाना है, यू डाइस सत्यापन एवं अक्टूबर माह से विकासखंड के 38 संकुल केंद्रों में 38 नवोदय कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाना है जिसमें संकुल केंद्र के चयनित शिक्षक संकुल स्तर पर बच्चों को नवोदय कोचिंग प्रदान करेंगे एवं संकुल स्तर पर परीक्षा आयोजित कर उत्कृष्ट बच्चों को पुनः विकासखंड स्तर पर नवोदय कोचिंग प्रदान किया जायेगा। उक्त बैठक में विकासखंड के सभी संस्था के प्राचार्य उपस्थित थे।