news-details

सरायपाली : मामा-भांजा मेला देखकर लौट रहे दो युवक हादसे में घायल

भंवरपुर रोड मोखापुटका के पास सड़क दुर्घटना में मामा भांजा मेला देखकर लौट रहे दो युवक घायल हो गए.

ग्राम खैरमाल निवासी कान्ता भोई ने पुलिस को बताया की वह मितानिन का काम करती है. 16 अक्टूबर 2024 को रात करीब 09 बजे उसका लड़का योगेश भोई मामा भांजा मेला देखकर अपनी स्कूटी क्रमांक CG06GV5521 से जोगेन्द्र सिदार को पीछे बिठाकर वापस खैरमाल आ रहा था.

भंवरपुर रोड मोखापुटका के पास करीब 9 बजे सरायपाली की ओर से आ रही मोटर सायकल CT 100 क्रमांक CG10 BD 9089 के चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सामने से एक्सीडेंट कर दिया. 

स्कूटी चालक योगेश भोई को पैर, चेहरा में गंभीर चोंट लगी एवं पीछे बैठे जोगेन्द्र सिदार को सिर, सीना में चोंट लगने से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली डायल 112 वाहन से लाकर भर्ती कराया गया, जहां से रिफर करने पर ओम अस्पताल सरायपाली में उपचार चल रहा है. एक्सीडेंट से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गया है.

मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें