news-details

महासमुंद : जमीन बंटवारे की बात पर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम चिंगरौद में जमीन बंटवारे की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.

वार्ड नंबर 05 ग्राम चिंगरौद निवासी बैसाखू साहू ने पुलिस को बताया की 07 नवम्बर 2024 को सुबह करीब 07 बजे बैसाखू और उसकी पत्नि लेडगी साहू ब्यारा में काम कर रहे थे. उसी समय घर ब्यारा जमीन बंटवारे की बात को लेकर कल्याणी साहू, राजू साहू, दमेन साहू आकर हमारा जमीन है, तुम लोग यहां दिवाल खडा मत करो कहकर तीनो एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, लाठी डंडा से मारपीट करने लगे. मारपीट से बैसाखू की पत्नि लेडगी साहू के पीठ, कान में चोटे आयी है.

वहीं, कल्याणी साहू ने पुलिस को बताया की 7 नवम्बर को वह अपने बेटे निर्मल उर्फ राजू साहू ब्यारा में काम कर रही थी. साथ में परिवार का लडका देवेन्द्र साहू भी था. पूर्व से परिवार के ही लेडगी बाई साहू, बैसाखू साहू, तारेन्द्र साहू से ब्यारा जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा है. वही जमीन पर कल्याणी साहू लोग लकडी रखे थे. उसे लेडगी बाई साहू हटा रही थी, जिसे कल्याणी साहू व उसका लडका अभी मत हटा, निर्णय हो जाने के बाद हटा देना बोलने पर लेडगी बाई साहू व उसके पति बैसाखू राम साहू और उसका लडका तारेन्द्र साहू तुम लोग हमे मना करने वाले कौन होते हो कहकर तीनो एक राय होकर कल्याणी साहू को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, लाठी डंडा से मारपीट करने लगे.

दोनों ही मामलों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लेडगी बाई साहू , बैसाखू राम साहू , तारेन्द्र साहू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS तथा आरोपी कल्याणी साहू , राजू साहू , दमेन साहू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें