सिंघोडा : बाइक से गांजा परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार
सिंघोडा पुलिस ने 15 नवम्बर को मुखबिर की सुचना पर बाइक से गांजा ले जा रहे तस्कर को पकड़ा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सुचना पर एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान मुखबीर के बताये हुलिया का एक नीला कलर का होण्डा साईन बिना नंबर मोटर सायकल आया, जिसमें विनोद कुमार श्रीवास (नापिक) पिता भैयालाल श्रीवास (नापिक) उम्र 45 साल निवासी पपरौडी (खूंटाटोला) थाना जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश सवार था जो अपने पास एक पिठ्ठू बैग रखा था. पिठ्ठू बैग की तलाशी लेने पर 05-05 किलोग्राम का 02 खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला.
गांजा सहित अन्य सामग्री जप्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिठ्ठू बैग मे 02 पैकेट खाखी टेप से टेपिंग किया हुआ 10 किलोग्राम नमीयुक्त मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक नील कलर का होण्डा साईन बिना नंबर मोटर सायकल कीमती 70,000 रूपये एवं वाहन का आरसी कार्ड, एक नग इनफिनिक्स कम्पनी का स्मार्ट मोबाईल कीमती 10000 रूपये जूमला कीमती 2,30,000 रूपये जप्त किया.
आरोपी विनोद कुमार श्रीवास (नापिक) पिता भैयालाल श्रीवास (नापिक) उम्र 45 साल का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को धारा 52(1) एनडीपीएस एक्ट की नोटिस देकर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया.