
मशहूर कोचिंग टीचर अवध ओझा बने नेता, इस पार्टी में हुए शामिल...
मशहूर कोचिंग टीचर अवध ओझा की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. अवध ओझा (Avadh Ojha) आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए. छात्रों के बीच उनकी पहचान न सिर्फ एक शिक्षक के रूप में, बल्कि एक प्रेरणास्त्रोत के तौर पर भी है. उनके जीवन की कहानी संघर्ष, परिश्रम और दृढ़संकल्प छात्रों के लिए एक मिसाल है.
खबरें थीं कि वह प्रयागराज से लोकसभा के टिकट के लिए भाजपा के संपर्क में थे। लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। ओझा सर के नाम से प्रसिद्ध अवध एक शिक्षक के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
उधर, आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि अवध ओझा के पार्टी से जुड़ने से फायदा होगा। क्योंकि सोशल मीडिया और युवाओं के बीच ओझा की अच्छी लोकप्रियता है। कई बार अवध ओझा आप के संजोयक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी कर चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी चुनावी कार्यक्रम में जुटी हुई है। ऐसे में खबर है कि इस बार पार्टी कई विधायकों का टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मौका दे सकती है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें