महासमुंद : आधी रात किसान के घर चोरों ने बोला धावा, आलमारी में रखे 5 लाख 95 हजार लेकर हुए रफूचक्कर
महासमुंद। जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़बेड़ा में बीती रात्रि एक किसान के घर से अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे पांच लाख 95 लाख रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। प्रार्थी किसान के रिपोर्ट पर पिथौरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि गड़बेड़ा निवासी किसान लोकनाथ नायक अपना धान बेचकर कल ही बैंक से रकम निकाल कर अपने घर की आलमारी में रखा था जिसे बीती रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर की गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के उपरांत पिथौरा एसडीओपी और फोरेंसिक की टीम घटना स्थल पहुंचे कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
अन्य सम्बंधित खबरें