news-details

तेंदूकोना : मारपीट के मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज

मारपीट के मामले में एक युवक के खिलाफ तेंदूकोना थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है.

नंदलाल अजगल्ले पिता स्व कुंज राम अजगल्ले निवासी फिरगी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 3 दिसम्बर को वह खंभा से लाईन बना के घर में आराम करके शाम करीब 5:30 बजे के करीबन गांव के कार्तिक जोगी के दुकान के पास में जाकर बैठा था, जहां पर दुकान के पास आम जगह में डालेश देवांगन आया और अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते लाईन बनाने वाले चप्पल को क्यों रखे हो कहते लोहे के चप्पल (जो बिजली खंभा चढने का काम आता है) से मारपीट कर दिया, जिससे उसे चोट लगी हुई है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डालेश देवांगन के खिलाफ धारा 296,115(2),351(2)BNS, 3(1) द,ध 3(2)(V) क ST, SC Act के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें