news-details

बसना महाविद्यालय में मनाया गया एड्स जागरूकता दिवस

स्व. श्री जयदेव सतपथी शास. महाविद्यालय बसना में प्राचार्य डॉ. एस के साव के निर्देशन में प्राणी शास्त्र विभाग, रेड क्रॉस, एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राणिशास्त्र की विभाग प्रमुख श्रीमती गितिका प्रधान ने सबसे पहले एड्स के बारे में जानकारी देकर कार्यक्रम की शुरुआत किए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चेतन यादव ( नोडल अधिकारी ), एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.मुकेश पटेल ( मेडिकल ऑफिसर ) उपस्थित रहे । उन्होंने एचआईवी वायरस की प्रकृति एड्स रोग के लक्षण , बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी । तथा छात्र छात्राओं को एड्स जैसे संक्रामक रोग के प्रति जागरूक किया।

एड्स जागरूकता दिवस पर महाविद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी मेहेर एमएससी ,द्वितीय गिरजा पटेल बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय प्रशांत नंद बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम राजेश्वरी साव बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय मणिशंकर साव बीएससी तृतीय वर्ष, तथा तृतीय स्थान पर रिंकी साहू बीकॉम तृतीय वर्ष से रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता सोनी बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान ऋतु भोई बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर स्नेहा सांड बीएससी तृतीय वर्ष तथा अनिता मेहेर पीजीडीसीए ने प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में श्रीमती आरती साव (सहायक प्राध्यापक रसायन), आकांक्षा भोई, निधि जोशी तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें