news-details

स्वीकृत पीएम आवास को दिसम्बर माह तक पूरा करने का लक्ष्य

जिला सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार ने साप्ताहिक समीक्षा में पीएम आवास, मनरेगा, एसबीएम और एनआरएलएम की ली समीक्षा

जिला पंचायत के सभागार में कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने ग्रामीण विकास की योजनाओं की गहन समीक्षा की। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विगत वित्तीय वर्षों में स्वीकृत अपूर्ण आवासों को दिसम्बर माह तक पूर्ण करने निर्देश दिए। मनरेगा अंतर्गत छूटे परिवारों के जाबकार्ड, बैंक खाता और आधार कार्ड बनाए जाने के साथ आधार आधारित भुगतान प्रणाली से जोड़ने की भी विस्तृत समीक्षा की।
   
मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 कार्य जैसे आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, पीडीएस भवन जो अपूर्ण हैं उन्हें जल्द पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

नियद नेल्लानार अंतर्गत ग्रामों विकास कार्य की स्वीकृति की समीक्षा की गई। स्वीकृत आवासों का शत प्रतिशत जियो टेगिंग के गेप को पूर्ण करने एवं लगातार मॉनिटरिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों एवं सेग्रीगेशन शेड में छत ढलाई कार्य पूर्ण हो चुके है उन्हें पूर्ण कर शत प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन करने निर्देशित किया। अप्रारंभ व्यक्तिगत शौचालय प्रारंभ कराते हुए प्रगति से अवगत कराने निर्देशित किया। एनआरएलएम योजनांतर्गत समूह गठन का लक्ष्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया ।
 
इस बैठक में जिला स्तर पर योजना के शाखा प्रभारी, जनपद सीईओ सहित ब्लाक स्तर के योजनाओं में कार्य करने वाले अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें