
बसना : मुर्गा काटने वाला कत्ता और डंडे से वार कर किया घायल
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खोकसा में एक युवक को मुर्गा काटने वाला कत्ता और डंडे से वार कर घायल करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
सहनु दीवान पिता संतराम दीवान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खोकसा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 03 दिसम्बर 2024 को वह किराना दुकान में बैठ के अपने दोस्त गितु चौहान का फोन चला रहा था. तब पिछे से दीप यादव आया और सहनु के सिर को हाथ से दो बार मारा तब सहनु उसको पुछा की क्यों मार रहा है. तो उसने गाली गलौज की और अपने फोन से किसी को फोन लगा के आज एक झन का मर्डर करना है बोलते हुए अपने घर अंदर गया और वहां से मुर्गा काटने वाला कत्ता लेके अपने घर के दरवाजा के पास खडा हो गया.
जैसे ही सहनु अपने घर जाने के लिए निकला और उसके घर के पास पहुंचा तब अचानक दीप यादव, सहनु के बांए पैर में कत्ता से मार दिया. जिससे सहनु के पैर मे चोंट लगी और वह गिर गया. तब फिर कत्ता से सहनु को मारने की कोशिश किया, जिसे सहनु ने पैर से मारा तो कत्ता उसके हाथ से छुट गया. तब दीप यादव वहीं पास में पडा डण्डा को उठाकर सहनु के सिर में मारा, जिजसे सहनु के सिर में भी चोट लगी है. दीप यादव की मां व उसकी बहन आकर उसको रोके.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी दीप यादव के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.