
बागबाहरा : घर के सामने खड़े व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, फिर बाइक छोड़कर भागा आरोपी
वार्ड नं. 08 गुरूद्वारापारा बागबाहरा में घर के सामने खड़े व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में वह घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
राजा दुआ पिता इन्द्रजीत सिंह दुआ निवासी वार्ड नं. 08 बागबाहरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पिता इन्द्रजीत सिंह दुआ दोनों आंखों से 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं. 14 नवम्बर 2024 को रात लगभग 08:30 बजे इन्द्रजीत घर के सामने खड़े हुए थे. तभी पिथौरा चौक की तरफ से एक बुलेट मोटर सायकल सवार अपनी वाहन क्रमांक सी. जी. 06 एचबी 8499 को तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए इन्द्रजीत को टक्कर मार दिया, जिससे इन्द्रजीत के बायें पैर एवं कंधे में चोटे आई है.
घटना के पश्चात घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी, जिसे देखकर आरोपी मोटर सायकल सवार अपना वाहन दुर्घटनास्थल पर छोड़कर वहां से कहीं भाग गया. घटना के पश्चात इन्द्रजीत को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, बागबाहरा में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें ईलाज के लिये रायपुर रिफर कर दिया गया.
राजा दुआ ने बताया कि अपने पिता का रायपुर में ईलाज करवाने के कारण उसे उक्त घटना की रिपोर्ट करने में देर हुई. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.