news-details

सरायपाली : स्वास्थ्य विभाग ने ओम हॉस्पिटल में मारा छापा, व्यापक अनियमितता का हुआ खुलासा

महासमुंद। जिले के सरायपाली स्थित ओम हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने को दबिश देकर व्यापक अनियमितता का खुलासा किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल से निकलने वाले वेस्टेज को उचित ढंग से डिस्पोज नहीं करना पाया और आयुष्मान कार्ड से इलाज में अनियमितता बरतने की बात कही है। जांच टीम में बीएमओ, एवं राजस्व अधिकारी शामिल थे। 

अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच अधिकारियों को आयुष्मान योजना के लाभान्वितो से संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए, जबकि जांच के दौरान यहां आयुष्मान योजना में निशुल्क इलाज की सुविधा के बाद भी ओम हास्पीटल प्रबंधन द्वारा मरीजों से भारी मात्रा में राशि लिए जाने की बात सामने आई। 

बता दें कि महासमुन्द जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को ओम हास्पीटल की जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद बीएमओ डॉ विजय आनंद कोसरिया के नेतृत्व में टीम ने इस अस्पताल में दबिश देकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं का खुलासा किया है। 

 इस पूरे मामले को लेकर सरायपाली के बीएमओ विजय आनंद कोसरिया ने कहा कि वे कलेक्टर और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर ओम हास्पिटल निरीक्षण में आए हैं जहां कई तरह की अनियमितता सामने आए है।




अन्य सम्बंधित खबरें