news-details

तुमगांव : बाइक की आमने-सामने भिडंत, एक की मौत

तुमगांव थाना क्षेत्र के भोरिंग के आगे मोड़ के पास दो बाइक की भिडंत हो गई. हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 19 नवम्बर को देवानंद साहू पिता लालतु राम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी काकदेही थाना आरंग जिला रायपुर अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 PB 3014 से काम करने के लिये बी. के. प्लांट तुमगांव जा रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पम्प भोरिंग के आगे मोड़ के पास रात करीबन 8 बजे तुमगांव की ओर से जा रही बाइक क्रमांक CG 06 GR 3609 के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर भाग गया. 

हादसे में देवानंद की मौके पर ही मौत हो गई. सम्पूर्ण मर्ग जांच, गवाहो के कथन, घटनास्थल का निरीक्षण एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें