![news-details](/Content/News/20241211493410000172024121149341000007.jpg)
बसना : महिला के खिलाफ अवैध शराब के मामले में की गई कार्रवाई
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बिटांगीपाली में पुलिस ने अवैध शराब के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस मुखबिर की सुचना पर ग्राम बिटांगीपाली पहुंची, जहाँ बिन्दु बाई सहिस पिता प्रभूलाल सहिस उम्र 45 साल निवासी बिटांगीपाली के कब्जे से घर के बाडी में एक काले रंग के कपड़ा थैला के अंदर रखे 15 पाऊच प्रत्येक पाऊच में 200 ML भरी कुल 03 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये जप्त किया गया. मामले में धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
अन्य सम्बंधित खबरें