
बसना : तीन विद्यालयों के बच्चों को कराया गया न्योता भोज, पालक एवं ग्रामीणों का अभिनव कार्यक्रम
बसना : विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया,विकासखंड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा, एबीईओ बद्रीविशाल जोल्हे,विनोद शुक्ला,लोकेश्वर सिंह कंवर ,संकुल नोडल प्राचार्य शरद प्रधान,संकुल समन्वयक वारिश कुमार के मार्गदर्शन में बसना विकासखंड के संकुल केन्द्र बड़ेटेमरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला , उच्च प्रा शा,हाईस्कूल बड़ेटेमरी में लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समस्त छात्रों और शिक्षक स्टाफ के लिए न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया।
जिससे शासन के आदेशानुसार मध्यान्ह भोजन के साथ ही साथ छात्रों को अतिरिक्त पोषण प्राप्त हो सके,न्योता भोज में भोजन के साथ सलाद,पापड़,खीर,पुड़ी मशरूम,फूलगोभी आलू मटर सब्जी, दाल,टमाटर चटनी,सबको परोसा गया साथ ही साथ समस्त उपस्थितजनों द्वारा ग्रामीण बन्धुओं के इस आयोजन पर खुशी व्यक्त की गयी। ग्रामीण बन्धुओं के सामाजिक आयोजनों में विद्यालय परिवार को जोड़कर बच्चों को प्रोत्साहित करने का यह एक अभिनव प्रयास है।
इस अवसर पर विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा,गिधली समन्वयक गजेन्द्र नायक ,स्मार्ट टीचर करनापाली वीरेन्द्र कुमार कर की विशेष गरीमामयी उपस्थिति रही। साथ ही संकुल नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान,संकुल समन्वयक/प्रधान पाठक वारिश कुमार,सहायक शिक्षक श्रीमती नीलम कुमार,मथामणि साहू,भोलाप्रसाद सामल,श्रीमती झामा ध्रुव,चम्पतलाल चौधरी, रसोईयागण,स्वीपरगण,शाला प्रबंधन समिति सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। न्यौता भोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तम सिंह जगत,शुभसिंह जगत, भोला राम जगत,नरेश प्रधान का विशेष योगदान रहा।