बसना : पेट्रोल ख़त्म होने से बाइक को पैदल ले जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बसना से बिलाईगढ़ रोड़ पर ग्राम पथरला के पास बाइक का पेट्रोल ख़त्म होने से बाइक को पैदल ले जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्राम बरनाईदादर निवासी अनंतराम पटेल ने पुलिस को बताया कि 13 दिसम्बर 2024 को सुबह करीबन 08:30 बजे ग्राम जबलपुर निवासी जयप्रकाश प्रधान हार्वेस्टर चलाने के लिये अपने मोटरसायकल क्रमांक CG06 HC 1166 से ग्राम बरनाईदादर अनंतराम के पुत्र जावेन्द्र पटेल को लेने गया था. जयप्रकाश प्रधान अपने मोटर सायकल को चलाते हुये जावेन्द्र को लेकर जा रहा था.
रास्ते में मोटर सायकल का पेट्रोल खत्म होने से जयप्रकाश प्रधान पेट्रोल लेने चला गया और जावेन्द्र पटेल मोटरसायकल को ढुलाते हुये पैदल ले जा रहा था. ग्राम पथरला पुलिया के पास पहुंचा था तभी बिलाईगढ की ओर से एक अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक एवं उपेक्षापूर्ण चलाते हुये सामने से ठोकर मार दिया, जिससे जावेन्द्र पटेल के सिर व पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.