बसना : लक्ष्मी पूजा देखने जा रहे युवक को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बंसुला के पास लक्ष्मी पूजा देखने पैदल जा रहे युवक को बाइक ने ठोकर मार दी, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अजय कुमार बंजारा पिता चमनलाल उम्र 31 साल निवासी बंसुला ने पुलिस को बताया कि 12 दिसम्बर 2024 को शाम करीबन 08:30 बजे उसका भाई विजय बेलदार ग्राम बंसुला लक्ष्मी पूजा देखने पैदल जा रहा था.
बसना से पदमपुर रोड ग्राम बंसुला के प्राथमिक शाला के सामने बसना की ओर से आ रही मोटर सायकल हीरो HF 100 क्र. CG06 HA 7911 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विजय बेलदार को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे विजय को गंभीर चोंट लगी. उसे ईलाज के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ले जाया गया, जहाँ विजय बेलदार की मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.