news-details

बागबाहरा : जन्मदिन मनाने जा रहा युवक सड़क हादसे में घायल

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बसुलाडबरी के पास जन्मदिन मनाने जा रहे युवक को पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बुधवारू निषाद पिता खेदू निषाद निवासी ग्राम नर्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 15 सितम्बर 2024 को सुबह लगभग 9 बजे उसका पुत्र जगदीश निषाद उम्र 22 वर्ष अपना जन्मदिन मनाने पिथौरा के लिए निकला था. 

तभी लगभग 9:30 बजे ग्राम बसुलाडबरी के पास सामने से आ रही वाहन पिकअप क्रमांक CG 06 GZ 6083 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उसे ठोकर मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोटे आई है, जिसका इलाज उसने सरकारी अस्पताल बागबाहरा एवं सोहम अस्पताल महासमुंद (छ.ग.) में लगभग 35-40 दिन रहकर करवाया है. अभी उसका इलाज घर पर जारी है.

14 दिसंबर 2024 को मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ 125(b)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें