ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार आदिवासियों की मौत, 15 अन्य घायल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से चार आदिवासी व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे घाटीगांव इलाके में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के जखोदी का है। शनिवार को कैंथ गांव से सहरिया आदिवासी समाज के 31 लोग पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। जड़ खोदने के बाद उसको ट्राली में भरकर सभी लोग रात को अपने गांव केट घाटीगांव वापस आ रहे थे। जब वहां सभी देर रात जाखौदी तिराहा पर पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने एक भैंस आ गई। भैंस को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही उसमें सवार सभी लोग सड़कों पर आ गिरे। हादसे में दो पुरूष, दो महिलाओं सहित चार लोगो की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जयारोग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। इस हादसे में 45 साल की फूलवती आदिवासी, 46 साल का रामदास आदिवासी, 14 साल का अरुण आदिवासी और 65 साल की कस्तूरी बाई की मौत होने की पुष्टि हुई है।