news-details

महासमुंद : लाईन मेन के घर से जेवर एवं पैसों की चोरी

रमनटोला महासमुंद के लाईन मेन के घर से जेवर एवं पैसों की चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

विजय कुमार वर्मा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी लिमि0 महासमुंद ग्रामीण में लाईन मेन के पद पर पदस्थ है. 12 दिसम्बर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे वह ऑफिस से घर गया तो घर के बरामदे का दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ देखा तो वह सन्न रह गया. पीछे दरवाजा के तरफ गया तो खुला हुआ मिला जबकि विजय उसे बंद करके ऑफिस गया था, अंदर जाकर देखा तो गोदरेज आलमारी खुला हुआ, कपड़े एवं अन्य सामाना अस्त व्यस्त था. 

आलमारी से 4 नग फुल्ली (सोना) 02 ग्राम, 2 सेट रानी हार(सोना) लगभग साढे 5 तोला, 2 जोडी झुमका (सोना) लगभग 4 तोला, 1 जोडी बाली (सोना) 01 ग्राम, 2 जोड़ी चूड़ी चांदी का 01 तोला, 4 जोडी पायल चांदी का लगभग 48 तोला, 3 नग सोने की चैन 4 तोला, 5 जोडी बिछिया चांदी 02 तोला, चांदी के चैन 01 तोला, चांदी के लॉकेट 01 तोला, चांदी के चम्मच 03 तोला, गोलदाना 02 नग सोने का 01 ग्राम, कान का टाप्स सोने का 08 ग्राम, सोने चांदी जेवरात कीमती करीब 275000 रूपये एवं नगद 25000 रूपये किसी अज्ञात ने चोरी कर ली है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें