news-details

तुमगाँव : सड़क हादसे में 2 भैंस और उन्हें धोने ले जा रहे व्यक्ति की मौत

तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम जोबा के पास सड़क हादसे में दो भैंस और उन्हें धोने ले जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 01 दिसम्बर 2024 को भांवर सिंह यादव पिता डेरहा राम याव उम्र 65 वर्ष निवासी जोबा अपने घर से अपने दोनों भैंसो को गांव के तालाब में धोने के लिये ले जा रहा था. भोरिंग, समोदा रोड लीलेश्वर यादव के घर के सामने पहुंचा था तभी करीबन 5:40 बजे वाहन क्रमांक CG 04 LL 8659 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया. हादसे में मौके पर ही दोनों भैंसो की तथा भांवर सिंह यादव की मौत हो गई.

सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन क्रमांक CG 04 LL 8659 के चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें