news-details

तेन्दूकोना : होटल में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई

तेन्दूकोना पुलिस ने होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है.

15 दिसम्बर को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सराईपाली राईस मिल के बाजू होटल में भुखन लाल निषाद लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंची तो शराब पीने वाले देखकर भाग गये मौके पर भूखन लाल निषाद पिता स्व. भगवानी निषाद उम्र 62 वर्ष निवासी सराईपाली को पुलिस ने पकड़ा. 

आरोपी के कब्जे से एक देशी प्लेन 180 ml वाली में भरी हुयी करीबन 50 ml व 1 नग डिस्पोजल गिलास कीमती 35 रुपये जप्त किया गया.

आरोपी भूखन लाल निषाद का कृत्य अपराध धारा का 36 (च) आब0 एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें