CG : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर युवक की मौत
रायपुर। राजधानी से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां अभनपुर में कोलर ग्राम के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया, सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाजे के दौरान उसकी मौत हो गई है। अभनपुर थाना क्षेत्र का पुरा मामला।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान श्री राम निषाद निवासी ग्राम कोलर के रूप में हुई है। मृतक अपने घर से बस स्टैंड कोलर की ओर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी और रौंदते हुए मौके से भाग गया, सुचना पर पहुंची 112 की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने राम को मृत घोषित कर दिया, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अन्य सम्बंधित खबरें