news-details

देश का प्रकृति परीक्षण अभियान, कोलियादेवरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने कराया परीक्षण

संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार व जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रकृति परीक्षण का कार्य शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोलिहादेवरी के प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवेन्द्र कुमार नायक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया।आयुष विभाग की ओर से आयोजित किए गए प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत लोगो का प्रकृति परीक्षण आयुष विभाग के सानिध्य में किया गया। प्रकृति जांच कर सुझाव दिए गए। आयुष विभाग द्वारा अभियान में व्यक्ति को स्वयं के मोबाइल में प्रकृति अभियान ऐप डाउन‌लोड करना होता है। यह ऐप आयुष मंत्रालय भारत सरकार का है। प्रकृति परीक्षण के लिए आयुष मंत्रालय ने इसके लिए एक ऐप तैयार किया है। जिसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य की जानकारी मांगी जाएगी। इस ऐप को किसी भी फोन में डाउन‌लोड किया जा सकेगा। इस मौके ग्राम पंचायत कोलिहादेवरी के सरपंच विजय बरीहा, फार्मासिस्ट तेजराम दीवान पी टी एस रामबती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा वैष्णव, सहायिका संतोषी साहू एवं सेक्टर प्रभारी पुष्पा राज मौजूद रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें