महासमुंद : भावा ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने किया करोड़ों का भ्रष्टाचार, ग्रामीणों कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत
महासमुंद। ग्राम भावा के सरपंच सचिव ने मिलकर ग्राम विकास के लिए आए सरकारी खजाने को किया लूटने का काम पिछले 5 साल में कर लिया करोड़ों का फर्जी आहरण। सूचना के अधिकार में ग्रामीणों को मिली चौंकाने वाली जानकारी तब हुआ सरपंच पति लखन साहू के भ्रष्टाचार का खुलासा। ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से शिकायत। मामले की निष्पक्ष जांच कर मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग।
हम आपको बता दें कि महासमुंद जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावा के आज सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से की सरपंच सचिव और सरपंच पति की शिकायत।
ग्रामीणों ने सूचना के अधिकार तहत मिली जानकारी से जानकारी मिली है कि ग्राम स्वच्छता के लिए सरपंच पति ने 9 से 10 लाख रुपए का आहरण कर किया है। जबकि सरपंच विमला साहू ने ग्राम स्वच्छता के लिए एक रुपया की झाड़ू तक नहीं लिया। नल जल योजना में खरीदी के नाम पर लाखों का आहरण किया है लेकिन एक रुपए खर्च नहीं किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के नाम से सरपंच विमला साहू के पति लखन साहू ने अपने परिवार के नाम से लाखों का फर्जी आहरण कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 2019 से2024 तक सरपंच के पति लखन साहू ने लगभग 80_90 लाख रुपए का फर्जी आहरण कर लिया है।