![news-details](/Content/News/20241213103310000172024121310331000007.jpg)
बसना : पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत संत चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को उच्च शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक
स्वर्गीय श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना की टीम ने पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत तृतीय दिवस पर संत चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. सहायक प्राध्यापक आरती साव ने पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इसका उद्देश्य महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित विषयों के बारे में जानकारी देना है. उन्होंने बच्चों को NEP 2020 के बारे में भी जानकारी दी.
मुस्ताक खान सर ने महाविद्यालय में सभी संकायो में उपलब्ध सीटों के बारे में एवं महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय में 270 सीट और 30 सीट अंग्रेजी साहित्य के लिए हैं, विज्ञान संकाय के अंतर्गत 150 सीट बायो विषय एवं 60 सीट गणित विषय के लिए, 80 सीट वाणिज्य के लिए निर्धारित है.
महाविद्यालय में पीजीडीसीए और एमएससी जंतु विज्ञान प्रारंभ किया गया है, जिसका लाभ आने वाले समय में बच्चे ले सकते हैं. दीपिका अग्रवाल ने वाणिज्य संकाय के बारे में बताते हुए वाणिज्य संकाय द्वारा कराए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बच्चों को पढ़ने के लिए आईसीटी का भी प्रयोग किया जाता है.
तत्पश्चात शशांक निर्मलकर सर द्वारा छात्रों से प्रश्नोत्तरी पूछा गया जिसमें उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया महाविद्यालय के उपस्थित ्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन दिया गया महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं NSS दलनायक सुमित अग्रवाल ने एनएसएस के बारे में जानकारी दिया कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर सी बख्ला ने आभार प्रदर्शन करते हुए बच्चों को कला संकाय के बारे में जानकारी दी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.