news-details

खल्लारी : दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ अवैध शराब मामले में की गई कार्रवाई

खल्लारी पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ अवैध शराब पिलाने के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम आंवराडबरी में मुखबिर की सुचना पर पहुंची पुलिस ने सबेरा बाई नेताम के कब्जे से 180 ml वाली देशी प्लेन शराब की एक शीशी में लगभग 90ml शराब भरी हुई व एक देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी को बरामद किया.

वहीं, ग्राम आंवराडबरी के गौठान के पास चखना ठेला में अवैध रूप से शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराते शोभा बाई मरकाम को पकड़ा. उसके कब्जे से 180ml वाली देशी प्लेन शराब की एक शीशी में लगभग 80ml शराब भरी हुई व एक देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास किमती 35 रूपये जप्त किया गया.

इसी तरह ग्राम बी के बाहरा में NH-353 रोड बजरंगबली मंदिर के पास चखना ठेला में बाबुराम गोंड अवैध रूप से शराब पिने पिलाने का साधन उपलब्ध करा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा. उसके कब्जे से दो नग 180ml वाली देशी प्लेन शराब की शीशी में लगभग 90ml शराब भरी हुई एवं 2 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी को बरामद कर जप्त किया गया.

पुलिस ने तीनों ही मामलों में धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.





अन्य सम्बंधित खबरें