news-details

बसना : कार की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापाली क्रेसर मशीन के पास कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.पुलिस ने मर्ग जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है.

20 नवम्बर को कार वाहन क्रमांक CG06 GN 9174 के चालक दयानिधि पटेल ने अपने कार को ग्राम रूपापाली क्रेसर मशीन के पास रोड़ किनारे मेन रोड में तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से टिकेन्द्र पटेल ऊर्फ नितेश पटेल पिता डिग्री लाल पटेल उम्र 20 साल निवासी राजपुर को चोट लगने से मौत हो गई.

पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें