
सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में न्योता भोज का आयोजन
20 दिसम्बर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंन्द्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी के प्रभारी प्रधान पाठक सिल्विया बाग द्वारा बच्चों को न्योता भोज कराया गया जिसमें बच्चों को दाल,चावल, पूड़ी, आलू मटर गोभी की सब्जी, सलाद, पापड़, हलवा दिया गया। जिससे बच्चे गदगद हो गए।
ज्ञात हो कि बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एवं विशेष अवसरों पर नेवता भोज का आयोजन हमारे विकासखंड के सभी विद्यालयों में किया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में नेवता भोज का आयोजन इसके सफल संचालन में सहायक शिक्षक रुपेंद्र कुमार जगत का विशेष योगदान रहा।
अन्य सम्बंधित खबरें