ये है 5 लाख की ऐसी कार जिसमे आजाएगा 7 लोगों का परिवार, माइलेज भी शानदार
डेस्क। मारुति देश की नंबर वन कार कंपनी है. कंपनी के पास हर सेगमेंट की गाड़ियां हैं जिनकी भारत और भारत के बाहर काफी ज्यादा डिमांड है. आपको बता दें कि कंपनी के लाइनअप में एक ऐसी गाड़ी शामिल है जिसकी कीमत महज 5.32 रुपये है लेकिन इसमें 7 लोगों का परिवार बड़े मजे से फिट हो जाएगा. ये गाड़ी भारत में काफी पॉपुलर है और काफी माइलेज भी देती है जिसका नाम Maruti Suzuki Eeco है. ये एक पॉपुलर 7 सीटर कार है. आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Eeco क्यों है इतनी पसंद?
Maruti Suzuki Eeco कंपनी द्वारा प्राइवेट और कार्गो वेरिएंट में बेची जाती है. यानी इसे विभिन्न उपयोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह 7-सीटर कार मार्केट में डिलीवरी वैन, स्कूल वैन और एम्बुलेंस के रूप में भी बहुत लोकप्रिय है. इसके अलावा, इसमें बड़ी इंटीरियर स्पेस भी मिलती है. फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के कारण इसमें जबरदस्त माइलेज भी मिलता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 6,53,000 रुपये तक जाती है.
इंजन, पॉवर और फीचर्स
मारुति सुजुकी ईको में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 81 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. पेट्रोल में यह कार 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में यह 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज दे सकती है.