news-details

CG : छत्तीसगढ़ का महाठग जगमोहन सिंह मशराम गिरफ्तार, महंगी कारों को किराये पर लेकर करता था धोखाधड़ी, 23 वाहन जब्त

रायपुर। महंगी कारों को किराये पर लेकर धोखाधड़ी करते हुए दूसरे व्यक्तियों को बेचने वाला वाला आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो करोड़ दो लाख की कुल 23 कारों को जब्त किया गया है। आरोपी कार मालिकों का विश्वास जीतकर कार किराये पर लेकर इस धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देता था। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए आरोपी और अन्य लोगों से 23 वाहनों को जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत है दो करोड़ दो लाख रुपये हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 637/2024 धारा 318(4), 316 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।


पुलिस ने आरोपी के संबंध में सूचना एवं जानकारी एकत्र कर उसकी पतासाजी कर रही थी। इसी तारतम्य में आरोपी जगमोहन सिंह मशराम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। फिर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया।


23 नग चारपहिया वाहन जब्त 



ठग आरोपी जगमोहन सिंह मशराम के कब्जे से 5 नग चारपहिया वाहन और उसके निशानदेही पर अन्य लोगों को बेचे एवं गिरवी रखे 18 नग वाहन कुल 23 नग चारपहिया वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत करीब दो करोड़ दो लाख रुपये बताई जा रही है।


आरोपी गिरफ्तार



जगमोहन सिंह मशराम उम्र 38 साल स्थायी पता संत रविदास वार्ड, किसान राइसमिल के पास, भाटापारा, जिला बलौदाबाजार। वर्तमान पता म.नं. 52, ब्लाक नंबर 04, बोरियाखुर्द, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना मुजगहन रायपुर।




अन्य सम्बंधित खबरें