news-details

बसना : महिला ने जेठ के खिलाफ दर्ज करायी मारपीट की शिकायत

बसना थानान्तर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम तरेकेला की एक महिला ने अपने जेठ के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि आरोपी ने महिला के बेटे के साथ डंडे से मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया.

बृन्दाबाई सोनी पति सउन सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी तरेकेला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 02 जनवरी 2025 को सुबह से ही उसके जेठ शंकर सोनी गाली गलौज कर रहे थे. बृन्दाबाई अपने पति व घर के सभी सदस्यों को झगडा नहीं होंगे कहकर समझाकर शांत रखी थी लेकिन शाम करीब 6 बजे के आसपास उसके जेठ शंकर सोनी फिर से गाली गलौच करना शुरू कर दिया और जान से मारूंगा कहने लगा. गाली गलौज सुनकर बृन्दाबाई का बेटा बाबुलाल सोनी घर से बाहर निकला. बृन्दाबाई उसके पीछे नकली और उसको रोकी तु रहन दे मैं जाती हुं कहकर गई. 

इसी दौरान शंकर सोनी जो अपने हाथ में एक मोटा डंडा पकड के खडे होकर तु सामने से हट बोलकर बृन्दाबाई के साडी को पकडकर खींचने लगा, जिसे देख बाबूलाल सोनी आया तब उसे शंकर सोनी डण्डे से मारने लगा, जिससे उसके सिर में चोट लगी. वह वहीं बेहोश होकर गीर गया. तब बृन्दाबाई की जेठानी भोथराबाई सोनी घर से दौडते हुए आई और शंकर सोनी को धक्का मारके हटाई जिसके बाद बाबूलाल सोनी को डायल 112 वाहन से बसना सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अभी बाबूलाल ओम हॉस्पीटल सरायपाली में एडमीट है. उसके सिर में गंभीर चोंट आयी है. आठ टांका भी लगा है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी शंकर सोनी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें