news-details

सरायपाली : तथ्य जाने बिना छाप दी ख़बर ! पूर्व विधायक की बेटी ने दैनिक भास्कर और हरिभूमि न्यूज़ पोर्टल को भेजवाया नोटिस।

22 दिसंबर 2024 को दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर "पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद के बेटे की गाड़ी से 151 किलो गांजा पकड़ा, पुलिस ने पूछताछ को नही बुलाया"। तथा हरिभूमि न्यूज़ पोर्टल में पोस्ट की गई खबर "डी. एस.पी. का पति तस्करी में गिरफ्तार" को लेकर पूर्व विधायक किस्मत लाल नंद की बेटी दिनेश्वरी नंद उप पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने अपने वकील के माध्यम से दैनिक भास्कर औऱ हरिभूमि न्यूज पोर्टल के संपादक को मानहानि का नोटिस भिजवाया है।

DSP नंद ने भेजे गए नोटिस में बताया है कि दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित किए समाचार में गाड़ी नंद के दामाद लोकेन्द्र बघेल के चलाने का उल्लेख है, जबकि, घटना वाले दिन लोकेन्द्र बघेल उज्जैन में मौजूद थे।

DSP नंद ने बताया कि दैनिक भास्कर ने तथ्यों को जाने बिना ही समाचार प्रकाशित कर दिया, इसी तरह हरिभूमि न्यूज़ पोर्टल ने भी तथ्यों को जाने बिना "डी. एस.पी. का पति तस्करी में गिरफ्तार" शीर्षक से खबर प्रकाशित कर दिया और यह उल्लेख किया कि, आरोपी की पत्नी DSP के पद पर आसीन है। जिससे उनकी छवि धूमिल और मानहानि हुई है। जिसके कारण दोनों संस्थानों को नोटिस जारी कर मानहानिकारक समाचार प्रकाशन के लिए खेद समाचार प्रकाशित करने कहा है, अन्यथा उनके विरुद्ध न्यायालय में दांडिक एवं अन्य कार्यवाही करने बाध्य होना पड़ेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें