सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में फिजियोथेरेपिस्ट की पदस्थापना
नव वर्ष 2025 में स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में डॉक्टर आशीष कुमार भास्कर की पदस्थापना किया गया है अब किसी भी प्रकार का घुटनों का दर्द, फ्रैक्चर, सर्वाइकल(गर्दन) का दर्द, पीठ का दर्द, कमर दर्द,जोड़ो का दर्द, कंधों का जाम होना ( फ्रोजन शोल्डर), लकवा के मरीज, पार्किंसन डिसीज, अर्थराइटिस इत्यादि वालों को भटकना नहीं पड़ेगा अत्यंत आधुनिक मशीनों द्वारा तथा मैन्युअल थेरेपी के माध्यम से यह सेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रसरायपाली के कमरा नंबर 9 में उपलब्ध है उपरोक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सह मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे के द्वारा दिया गया।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें