सरायपाली : पझरापाली में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कोरोना काल के पश्चात प्रथम बार सरायपाली ब्लॉक के संकुल केंद्र पझरापाली में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अगुवाई में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 जनवरी 2025 को किया गया।इसमें संकुल के सभी विद्यालयों के 500 विद्यार्थी समिति सदस्य,पालक, शिक्षक, रसोइया व स्वीपर सम्मिलित हुए।सभी विद्यालय का मध्यान्ह भोजन एक साथ क्रीड़ा स्थल में बनाया गया। समिति के द्वारा हाई स्कूल के विद्यार्थियों को नेवता भोज भी कराया गया। साथ ही समिति द्वारा शिक्षक, पालक व दर्शकों के लिए भी भोजन की व्यवस्था रखी गई ।कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए महिलाएं भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लिए। सभी बच्चे उत्साहित होकर खेल में भाग लिए। खेलों में मुख्य रूप से दौड़,ऊची कूद,गोला फेंक,रस्सी दौड़,कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, फुगड़ी, खो-खो,कबड्डी आदि रखा गया। भोजन व्यवस्था में ग्रामीण जनों का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हाई स्कूल से हरिशंकर नेटी, विधायक प्रतिनिधि दिवाकर नेताम, प्राथमिक शाला से उद्धव सिंह जगत ,उच्च प्राथमिक शाला पझरापाली से कौशिक साहू, उच्च प्राथमिक शाला भालूकोना से भागीरथी यादव, प्राथमिक शाला भालूकोना से खिरोद्र निर्मलकर, प्राथमिक शाला गिधामुण्डा से प्रहल्लाद सिदार, प्राथमिक शाला बेलडीह पठार से उत्तर कुमार ओगरे, प्राथमिक शाला बेलडीह पठार से सिया दास, प्राथमिक शाला जटाकन्हार से ओमप्रकाश परेश्वर, हाई स्कूल पझरापाली के पूर्व अध्यक्ष सीताराम सिदार ,उपाध्यक्ष गिरधारी ओगरे, सरपंच ग्राम पंचायत पझरापाली से वृंदावन डडसेना,लमकेनी से कल्पना जगत, राजाडीह से चितरंजन प्रधान उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, भाजपा से संजय शर्मा, जनपद अध्यक्ष सरायपाली कुमारी भास्कर आमंत्रित थे।
कार्यक्रम के अंत में संकुल प्रभारी रवि कुमार साहू द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु शाला प्रबंधन एवं विकास समिति समस्त, शिक्षकों, पालकों बालकों व ग्रामीण जनों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई।