महासमुंद : कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी 20 जनवरी से शुरू होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियां गंभीरता से और समय पर पूरी की जाएं। परीक्षा संचालन का स्तर बोर्ड परीक्षा के समान रखा जाए और सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कमजोर परिणाम वाले स्कूलों में नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर कार्य योजना लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूलों में शिक्षकों का सामूहिक उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें और गणित, विज्ञान और भाषा विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और संकुल समन्वयकों को अपने अंतर्गत आने वाले स्कूलों का नियमित अवलोकन करने और विद्यार्थियों की पढ़ाई की समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर न जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में नशाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई शिक्षक स्कूल में नशा करते पाया गया तो उसे तुरंत निलंबित किया जाएगा। साथ ही बैठक में जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में परीक्षा पे चर्चा 2025 की जानकारी ली गई जिसमें महासमुंद जिले ने “परीक्षा पे चर्चा 2025“ के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए 79.85 प्रतिशत परिणाम के साथ 96,567 प्रविष्टियों के माध्यम से राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले की शालाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनकी दिन-प्रतिदिन जानकारी ट्रैकर के माध्यम से एकत्रित की जा रही है। इन गतिविधियों को अधिक प्रभावी रूप से प्रचारित करने के लिए संबंधित हैशटैग का उपयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा, जिससे जागरूकता और सहभागिता बढ़ सके। बैठक में सहायक संचालक एन.के. सिन्हा, संपा बोस सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे तथा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।