news-details

महासमुंद : कार की ठोकर से मोटरसायकल चालक की मौत.

महासमुंद थाना क्षेत्र के NHNHNH 353 में एक कार की ठोकर से मोटरसायकल चालक की दुर्घटना होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर महासमुंद के डीएस चावला ट्रांसपोर्ट कं कंडेक्टरी का काम करता था, जो 15 दिसंबर 2024 को अपने काम पर आया था और काम खत्म करने के बाद वापस अपने गाडी के ड्रायवर सत्यनारायण ठाकुर के साथ वापस अपने घर जाने के लिये गुरूतेग बहादूर राईस मिल के सामने आम रोड NH 353 को पार कर रहा था. उसी समय बागबाहरा की ओर से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक CG 06 GX 1112 का चालक मयंक चन्द्राकर ग्राम बेमचा के द्वारा एक्सीडेंट करने से उन्हें आयी चोटो के ईलाज के दौरान देवेन्द्र की  मृत्यु हो गई.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 106(1) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें