news-details

बलौदा : 20 लीटर महुआ शराब का परिवहन करते दो गिरप्तार

सरायपाली क्षेत्र के बलौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20 जनवरी को दो व्यक्तियों को 20 लीटर महुआ शराब का परिवहन करते पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक लाल कलर पल्सर मो0सा0 क्रमांक CG06K3321 में अवैध हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब रखकर उड़ीसा से सरायपाली की ओर परिवहन करते आ रहे हैं।

सूचना पर पुलिस ने ग्राम नवागांव रोड़ में जाकर नाकाबंदी किया गया। जहां कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का मोटरसायकल आया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे एवं एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुछ सामन रखे थे, पुलिस द्वारा सामान के संबंध में पूछताछ करनें आरोपी गोल-मोल जबाब देने लगे।

उक्त बोरी में शराब रखनें की संदेह पर उक्त दोनो व्यक्ति को नाम पता पूछनें पर मोटरसायकल चालक अपना नाम सुमन्त बारीक पिता श्यामलाल बारीक उम्र 38 वर्ष निवासी सेमलिया तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम कमलेश भोई पिता विक्रम भोई उम्र 23 वर्ष निवासी तोरेसिंहा का होना बताये

उक्त दोनो संदेहियों से पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे लगभग 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 रूपये,  एक लाल कलर पल्सर मो0सा0 क्रमांक CG06K3321 कीमती 35000 रूपये जुमला कीमती 39000 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जानें से आरोपियों को गिरप्तार किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें