महासमुंद : घर के सामने नशा करने से मना करने पर गाली गलौच करते की मारपीट
महासमुंद के बढईपारा में एक व्यक्ति को घर के सामने नशा करने से मना करने पर वह गाली गलौच करते मारपीट करने लगा जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 19 बढईपारा महासमुंद निवासी रिखीराम ध्रुव 20 जनवरी 2025 को शाम करीब 05 बजे अपने घर के सामने बैठा था, उसी समय उसके का मोहल्ले अयान खान घर के सामने रेल्वे पटरी के पास नशा कर रहा था, जिसे वह अपने घर के पास नशा करने से मना किया और बोला कि यहां पर मां बहन रहती है तुम लोग यहां पर नशा करते हुये गाली गलौज करते हो, और मना करने के बाद भी तुम लोग नहीं मानते हो.
इतना कहने पर आयन खान गुस्से में आकर रिखीराम को मां बहन की बुरी बुरी गालिया देने लगा तब अयान खान को मां बहन की गालिया देने से मना किया तो ज्यादा होशियार बनता है कहकर वहां पडे लकडी के डंडे आयन ने रिखीराम के सिर में मार दिया तब रिखीराम बचाओ बचाओ चिल्लाया तो उसकी मामी सरस्वती बाई तथा मेरे मामा मनहरण ध्रुव आकर झगडा को छुडवाये है.
रिखीराम ने बताया की अयान खान उसे आज तू बच गया नहीं तो तुझे आज जान से खत्म कर देता कहकर गया है, आयन के मारने से रिखीराम के सिर में चोटे आई है.
मामले कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.