पटेवा : ट्रक ने मारी ब्रेक, पीछे से टकराई दूसरी ट्रक, दो की मौत
पटेवा थाना अंतर्गत NH 53 रोड इण्डियन आयल पेट्रोल पंप के पास जोगीडीपा में एक ट्रक द्वारा दूसरे ट्रक को पीछे से ठोकर मारने पर दो लोगों की मौत हो गई। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2025 को अहमदनगर महाराष्ट्र से ट्रक क्रमांक MH 23 W 1961 व ट्रक क्रमांक MH 14 JL 1999 गणेश दहीफले, कंडेक्टर नितिन चौहान प्याज लोड कर उड़िसा जा रहे थे।
इसके बाद 20 जनवरी 2025 के रात्रि करीबन 03.00 बजे NH 53 रोड इण्डियन आयल पेट्रोल पंप के पास जोगीडीपा के पास गणेश दहिफले के ट्रक क्रमांक MH 14 JL 1999 के सामने जा रही ट्रक क्रमांक CG 04 MA 1472 के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से ट्रक क्रमांक MH 14 JL 1999 ट्रक क्रमांक CG 04 MA 1472 के पीछे भाग में टकरा कर एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे चालक गणेश दहीफले एवं कंडेक्टर सीट में बैठे नितिन चौहान को गंभीर चोट आया था, और उन्हें एम्बुलेंस से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव ले जाने पर डाक्टर द्वारा चेक करने पर गणेश दहीफले एवं नितिन चौहान को मृत घोषित कर दिया।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक CG 04 MA 1472 के चालक पर धारा 106(1)-BNS का अपराध कायम किया।