महासमुंद : शराब पीने व शराब पीलाने के 55 प्रकरणों में 55 व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही।
महासमुंद पुलिस के द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब पीने व शराब पीलाने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में विभिन्न थाना, चौकी में 55 प्रकरणों में 55 व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही की गई है।
जिसमे थाना महासमुन्द में 10 प्रकरणों में 10 व्यक्ति, थाना तुमगांव में 09 प्रकरणों में 09 व्यक्ति, थाना कोमाखान में 07 प्रकरणों में 07 व्यक्तिय, थाना बागबाहरा में 06 प्रकरणों में 06 व्यक्ति, थाना पिथौरा में 06 प्रकरणों में 06 व्यक्ति, थाना बसना में 03 प्रकरणों में 03 व्यक्ति, थाना सांकरा में 03 प्रकरणों में 03 व्यक्ति, थाना तेन्दूकोना में 03 प्रकरणों में 03 व्यक्ति, थाना सरायपाली में 05 प्रकरणों में 05 व्यक्तिं, थाना खल्लारी में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति, थाना सिंघोडा 01 प्रकरण में 01 व्यक्तियों के द्वारा आम जगह पर लोगों को शराब पीने पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिले।
महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।