news-details

बसना : रात 2 बजे घर में घुसा अज्ञात व्यक्ति, पकड़ा गया तो चाकू से हमला कर भागा.

बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलटिकरी के एक घर में रात्रि करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया और जैसे ही उसे घर के लोगो ने देख लिया तो वह घर में ही छिपकर चाकू से हमला कर भाग गया.

मिली जानकारी के असनुसार ग्राम बेलटिकरी नेहरू चौक निवासी रत्ना बाई के घर 21 जनवरी 2025 के रात्रि 02 02 बजे के आस पास एक अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर घर अंदर घुसा व घर अंदर घुसकर कमरा का दरवाजा खोलने लगा, दरवाजा की आवाज सुनकर जब घर में मौजूद लोग जग गये तो देखे की अंधेरे में एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर में घुसकर कमरे का दरवाजा खोलने कि कोशिस कर रहा था. जिसपर रत्ना बाई ने अपने पति खेमराज चौधरी के आवाज देने लगी तब आवाज सुनकर वह व्यक्ति भागकर घर में ही कहीं छुप गया.

इसके बाद रत्ना बाई उसके पति व बेटी दिब्या उठकर घर के सभी लाईट को जलाकर सब तरफ देखने लगे तब ट्रैक्टर खोली में अज्ञात व्यक्ति छुपा दिखा, रत्ना बाई के पति खेमराज ट्रैक्टर खोली की ओर गये जिसके पीछे रत्ना बाई और उसकी बेटी दोनो गये.

इसके बाद खेमराज चौधरी व अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथापाई हुई तब अज्ञात व्यक्ति द्वारा धार धार चाकु से खेमराज पर वार किया जिसे देख खेमराज की बेटी ने  बिच बचाव किया तो तब अज्ञात व्यक्ति ने लड़की के उपर भी चाकू से वार किया.

अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकु से वार करने पर दोनों को गंभीर चोंट आई है, मामले में पुलिस ने अपराध धारा 331(4),333 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें