news-details

सरायपाली : पुरानी मंडी रोड किनारे से खड़ी स्कूटी चोरी, मामला दर्ज.

सरायपाली के पुरानी मंडी रोड के किनारे से एक खड़ी स्कूटी चोरी हो जाने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण माखिजा पिता महेश माखिजा निवासी वार्ड क्र. 11 बाजारपारा 18 जनवरी 2025 को अपने स्कूटी एक्टीवा क्रमांक CG06 GT 8253 से सब्जी लेने शाम को 07:00 बजे गया था, और पुरानी मंडी रोड के किनारे में एक्टीवा को खड़ी कर लाक कर सब्जी लेने चला गया.

इसके बाद प्रवीण जब सब्जी लेकर वापस आया तो देखा कि उसकी एक्टीवा क्रमांक CG06 GT 8253 जहां पर खड़ी किया था वहां पर नही था आसपास पता किया तो पता नही चला.

प्रवीण ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोर द्वारा उसके एक्टीवा क्रमांक CG06 GT 8253 कीमती लगभग 20000/रूपये को कोई चोरी कर ले गया है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें