महासमुंद : शादी करने से मना करने काल कर बार-बार धमकी, पुलिस से शिकायत.
महासमुंद थाना क्षेत्र की एक व्यक्ति को इन्स्टाग्राम महिला द्वारा शादी करने से मना करने वह क्रोधित होकर अपने मोबाईल नंबर से लगातार गंदी गंदी मैसेज व काल कर बार-बार धमकी, गाली-गलौज, व बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थिया को मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा है। जिसके संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है.
प्रार्थिया ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सड़क दुर्घटना से उनके पति की मुत्यु होने के बाद वह अपनी एक छोटी सी 05 वर्ष की बेटी के साथ परिचितों के यहाँ खाना बनाने व अन्य घरेलु कार्य लगभग 03 वर्ष से कर रही है.
इसी दौरान 18 अगस्त 24 को रात करीबन 11.15 बजे इन्स्टाग्राम में उसका संतोष बंजारे नाम के व्यक्ति से परिचय हुआ उससे 2-4 दिन बात करने के बाद संतोष बंजारे उसे पसन्द करने लगे और उसे अपनाने की बात रखी.
जिसपर प्रार्थिया ने जवाब में घर परिवार को पूछकर बताउंगी बोली हूँ और घर परिवार में चर्चा करने के बाद घर वाले उनके घर लगभग 10 से 15 लोग घर देखने ग्राम गये, जहाँ उनके बारे में हमें यह जानकारी मिली की उनका चरित्र सही नहीं है, वह अन्य कई बे-मतलब (डिफाल्टर) कार्यों में लगा रहता है और साथ ही पूर्व में उनकी दो पत्नियों के साथ संबंध खराब पाया गया और अपनी पत्नियों को प्रताड़ित कर मारपीट करना बताया गया।
यह सब बात जानने के बाद प्रार्थिया के घरवालों ने रिश्ता देने से मनाकर दिया। तो इस बात से नाराज व क्रोधित होकर संतोष बंजारे उस दिन से लगातार मोबाइल में प्रार्थिया को गंदी गंदी मैसेज व काल कर बार-बार धमकी, गाली-गलौज व बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा है. जिससे प्रार्थिया व उसके परिवार वाले भयभित है.
मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296-BNS, 351(2)-BNS, 79-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.