पत्नी के नाम से खुलवाएं खाता ,1 लाख जमा करें और पाएं ₹16,000 का गारंटीड ब्याज
केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने साल 2023 में एक छोटी बचत योजना शुरू की थी। इस बचत योजना का नाम है- महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC)। इस साल पेश किए जाने वाले बजट में MSSC की अवधि को बढ़ाने की मांग रखी गई है।
दरअसल, महिलाओं के लिए ये एक जबरदस्त स्कीम है, जिसमें काफी सही ब्याज मिलता है।महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत सिर्फ महिलाओं के ही खाते खोले जा सकते हैं, इस स्कीम में किसी भी पुरुष का खाता नहीं खुल सकता। इस स्कीम के तहत महिलाओं को 7.5 प्रतिशत का छप्परफाड़ ब्याज मिल रहा है, जो महिलाओं को किसी भी फिक्स इनकम वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर नहीं मिलता है।
1000 रुपये के साथ भी खुलवाया जा सकता है खाता
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम 2 साल में मैच्यॉर हो जाती है और आप इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। इस स्कीम को कम से कम 1000 रुपये के साथ भी खोला जा सकता है। आप चाहें तो किसी भी बैंक में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा, आप पोस्ट ऑफिस में भी एमएसएससी खाता खुलवा सकते हैं।
1 लाख रुपये जमा करें तो मिलेगा 16,000 रुपये का गारंटीड ब्याज
अगर आप पुरुष हैं तो आप इस स्कीम में अपनी पत्नी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में सिर्फ 1 लाख रुपये भी जमा करते हैं तो 2 साल बाद मैच्यॉरिटी पर आपकी पत्नी को कुल 1,16,022 रुपये मिलेंगे। जिसमें 16,022 रुपये तो सिर्फ ब्याज के शामिल हैं। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं है। बताते चलें कि इस स्कीम में आपको सरकारी गारंटी के साथ एकदम फिक्स रिटर्न मिलता है।