news-details

जनपद पंचायत बसना के क्षेत्र क्रमांक 01 से रुक्मणी रोहित पटेल ने नामांकन दाखिल किया

जनपद पंचायत बसना के क्षेत्र क्रमांक 01 में आगामी चुनावों में आज रुक्मणी रोहित पटेल ने क्षेत्र क्रमांक 01 से जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए जिन्होंने पूरे क्षेत्र में उत्साह और जोश का माहौल बना दिया।

रुक्मणी रोहित पटेल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा”यह चुनाव केवल मेरा नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता का है।

मैं आपके विश्वास और समर्थन के बल पर क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता हूं।

रुक्मणी रोहित पटेल ने आगे कहा कि वह क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के हर वर्ग और समुदाय के लिए समर्पित रहेंगे।

नामांकन प्रक्रिया के बाद रुक्मणी रोहित पटेल और उनके समर्थकों ने विजय का विश्वास जताते हुए क्षेत्र के प्रमुख मंदिर में पूजा-अर्चना की।

उनके समर्थकों ने कहा कि रुक्मणी रोहित पटेल उनकी समस्याओं को समझने वाले और समाधान की दिशा में काम करने वाले सशक्त प्रत्याशी हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में रुक्मणी रोहित पटेल का यह जनसमर्थन उन्हें क्षेत्र क्रमांक 01 से जीत दिला पाता है या नहीं।

क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें