news-details

अश्लील कॉमेडी पर बुरे फंसे समय रैना और रणवीर, FIR दर्ज, CM फडणवीस बोले- कार्रवाई होगी

डेस्क। मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर किए गए एक भद्दे मजाक के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि अब अल्लाहबादिया समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कई गई है. साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा है कि कोई भी नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है’। साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया है।

यहां देखें वीडियो 

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

देवेंद्र फडणवीस ने कहा,’मुझे भी इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है. मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीज़ों को चलाया गया है, जो बिलकुल गलत है. फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब ख़त्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते है. ये ठीक नहीं है. हर किसी की मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किये हैं. अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.’


क्या है मामला?

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ काफी चर्चा में रहता है। मगर, कई बार यहां लोगों से विवादित सवाल भी पूछ लिए जाते हैं। इस बार तो हद हो गई। शो में इस बार नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए। शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर कुछ ऐसी सवाल कर दिया कि उनकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है तो उनके खिलाफ अब शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।


कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?

रणवीर चर्चित यूट्यूबर हैं। उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेट अवॉर्ड और मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड मिल चुका है। रणवीर इलाहबादिया बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स, एस्ट्रोलॉजर समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज लोगों के इंटरव्यू लेते नजर आ चुके हैं। रणवीर अपने पाडकास्ट, स्टाइलिश लुक और फिटनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। रणवीर ‘बियर बाइसेप्स’ नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर यूट्यूब और पॉडकास्ट से लगभग 35 लाख रुपये महीने की कमाई करते हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें